राजकोट, गुजरात। ब्रह्माकुमारी राजकोट के हेपी विलेज रिट्रीट सेंटर पर शिवशक्ति लीडरशिप – एक दिवसीय अनुभावनात्मक रिट्रीट का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में डॉ.दर्शिता बहन शाह (MLA), श्रीमती नयनाबेन पेढडिया ( मेयर -राजकोट), श्रीमती प्रीतीबहन गुगनानी (Past National President Inner Wheel India ), मिस सिद्धि जोहरी ( मिस इण्डिया और नेशनल ब्रान्ड एम्बेसेटर महिला सशक्तिकरण), दर्शना पटेल( राजकोट अध्यक्ष, क्रेडाई महिला विंग, गुजरात निदेशक, डेकोरा ग्रुप), श्रीमती ज्योतिबहन तिलवा (संस्थापक- उमा सारथी फाउंडेशन ,राजकोट ), श्रीमती सोनल फ़ड्डू (सरोजनी नायडू गर्ल हाईस्कुल प्रिंसिपाल ), डॉक्टर दर्शन पंड्या
आदि गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहे।
आदरणीय सुदेशदीदीजी ने शिव शक्तियों को प्रेम के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रेम का झरना जो सदा बेहता रहे, प्रेम समझ देता ताकि अपनी कमी को सुधार सके प्रेम सिद्ध नहीं कराता स्वीकार कराताI विश्वास और शक्ति के लिए एक परमात्मा से नाता जोड़ ने की जरूरत हे क्योंकि वही शक्ति देकर आत्म शक्ति को बढ़ाता है। जैसे छाते की एक भी तार टूटी हुई होगी तो छाता काम नहीं करता, ऐसे परमात्मा से तार जोड़ना हे।
गुजरात जोन डायरेक्टर राजयोगिनी भारती दीदी जी की उपस्थिति में इनर और आउटर सर्कल में ध्यान घृत से बने स्नेही शिवशक्ति , पुन प्रज्वलित करे… एकता और विश्वास की ज्योत के थीम के साथ सभी ने अनोखे तरीके से दीपप्रज्वलन किया गया। प्यार की डोर, रिश्तों में जरूरी सर्कल और रोप रचनात्मक एक्टिविटी से सभी महिलाओं ने जीवन के प्रैक्टिकल अनुभव को साझा किया।
*एकता का आहार , एक बल एक भरोसा * शिवशक्ति विस्डम कैफे एक्टिविटी * हार्वेस्टिंग सत्र आदि सुंदर रचनात्मक सत्रों में आपसी ज्ञान चर्चा के द्वारा महिलाओ ने प्रेम, सहयोग , शांति आदि मूल्यों की अनुभूति की।
विश्व खाद दिवस पर जोयफूल जलेबी, डिवाइन डालबाटी, रॉयल रसगुल्ला , भाग्यशाली भटूरे, पावरफुल पकोड़े आदि विषयों के साथ विस्डम कैफे में सभीने अनुभवों का आदान प्रदान किया।
विशेष अतिथि का शिवशक्ति के मोमेंटो से सम्मान किया गया I
इस रिट्रीट में इस बारे में भी बात की कि कैसे सचेत रूप से अपने जीवन, रिश्तों और अंतर जगत की हमारी दुनिया में फिर से प्रवेश करें…. खुद को सशक्त बनाए …
और शिव, शक्ति एक-दूसरे से जुड़े रहे….
डॉ. बी. के. सुनीता बहन, शांतिवन (Focal Point Person – FPP) और उनकी पूरी टीम ने मिलकर सबको गाइड कर रिट्रीट को सफल बनायाI
श्रीमती प्रीतीबहन गुगनानी ने कृतज्ञ भरे हृदय से SSLA रिट्रीट, राजकोट में अपने जीवन के सबसे आनंदमय अनुभव के लिए आभार व्यक्त करते कहा कि
प्रत्येक क्षण मेरी आंतरिक शक्ति के करीब एक कदम था। व्यावहारिक सत्र और आत्मीय आदान-प्रदान ने न केवल मेरे मन को शक्तिशाली ,भरपूर किया है, बल्कि मेरे अस्तित्व के मूल को भी छुआ है। करुणा और साहस का सामंजस्य – वास्तव में परिवर्तनकारी था। यह केवल एक सभा नहीं थी, यह स्वयं का एक पवित्र परिवर्तन था।
मैं एक प्रकाश बनने के एक चमकदार संकल्प के साथ लौटती हूं।
अंत में बहुत सुंदर सांस्कृतिक संध्या में माताओ ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन हर्षाया।









