मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड : कॉन्फ्रेंस हॉल में मोह- लघु टेलीफिल्म का उद्घाटन समारोह

आबू रोड : कॉन्फ्रेंस हॉल में मोह- लघु टेलीफिल्म का उद्घाटन समारोह

आबू रोड, राजस्थान। मोह- लघु टेलीफिल्म का उद्घाटन समारोह के इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बी के संतोष दीदीजी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही ब्रह्माकुमारी समिति की सदस्य राजयोगिनी बी के सुषमा दीदी जी भी इस शुभ आयोजन में सम्मिलित हुईं।

मोह- लघु टेलीफिल्म के :निर्देशन एवं लेखक बी.के. पम्पोश मिश्रा, निर्माता बी.के. प्रभा मिश्रा है । यह टेलीफिल्म “ओम् शांति शांति प्रोडक्शन” द्वारा प्रस्तुत की गई है, जो रिश्तों की जटिलता और आध्यात्मिक संदेश को उजागर करती है।

💔 “मोह – एक आत्मिक यात्रा रिश्तों की भूलभुलैया में…”
“मोह” एक ऐसी संवेदनशील कहानी है जो रिश्तों की गहराई, जटिलताओं और उनके अदृश्य प्रभावों को उजागर करती है।
जब हम किसी रिश्ते को पूरी सच्चाई, समर्पण और प्रेम से निभाना चाहते हैं — पर फिर भी उसे पूर्ण रूप से नहीं पा पाते,
तो हम अक्सर ऐसी गलियों में भटक जाते हैं जहाँ से लौट पाना नामुमकिन हो जाता है…
🕊️ कभी-कभी ऐसे ही रिश्ते हमें हमारे अपने आपसे… यहाँ तक कि ईश्वर से भी दूर कर देते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments