मुख पृष्ठसमाचारअंबाला कैंट: "मेरा देश मेरी शान" साईकल रैली का आयोजन

अंबाला कैंट: “मेरा देश मेरी शान” साईकल रैली का आयोजन

अंबाला कैंट, हरियाणा। ”मेरा देश मेरी शान ” साइकिल यात्रा का सकुशल आयोजन ब्रह्मा कुमारीज दयाल बाग, द्वारा किया गया। इस रैली को अंबाला में मौजूद 5 ऐतिहासिक महत्व और भारतीय विरासत के सूचक स्मारकों के आगे से गुजारा गया।

यह साइकिल रैली राष्ट्रीय एकता, स्वस्थ जीवन शैली तथा विरासत के महत्व का संदेश लेकर बेहडे वाला पीर, श्याम नगर गुरुद्वारा के पीछे से निकलकर, रानी का तलाब प्राचीन शिव मंदिर, पटेल पार्क, खड़गा हेरिटेज पार्क, कैंटोनमेंट बोर्ड पार्क तोपखाना होते हुए पंजोखड़ा साहिब गुरुद्वारा तक पहुंची, जहां पर रैली का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, राष्ट्रीय संयोजक साइन्टिस्ट इंजिनीयर्स विंग, ब्रह्मकुमारीज माउंट आबू राजस्थान राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता भारत भूषण जी ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों संग किया।
भ्राता जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा साइकिलिंग आज के समय अनुसार का बहुत विशेष साधन है। लेकिन आज इसको चलाने वालों की संख्या में बहुत कटौती हुई है। साइकिल हमें शिक्षा देती है हमें अपने जीवन में कभी भी संतुलन नहीं खोना चाहिए। जैसे विज्ञान के साथ आध्यात्मिकता का संतुलन, लव के साथ लॉ का संतुलन, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन
आदि। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में ‘4 पी’ पॉपुलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन और प्लास्टिक से संभाल रखनी है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग द्वारा आयोजित सेवाओं का संक्षिप्त ब्यौरा दिया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने राजयोग का अनुभव करवाया और परमात्मा से शक्तियां प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियमित राजयोग अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस साइकिल यात्रा में 10 साल लेकर 75 की उम्र के लोगों ने भाग लिया। इस रैली में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया।
श्री गुरु हरिकृष्ण खालसा कालेज के प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह जी ने कार्यक्रम के आयोजन एवं सभी प्रतिभागियों को उनके महाविद्यालय में सम्मानित करने के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इन ब्रह्माकुमारी बहनों के आगमन से हमारा महाविद्यालय और भी ज़्यादा पवित्र हो गया है।
इस रैली में INTACH के कर्नल आर डी सिंह, उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं विनोद कुमार थाना पंजोखरा, नगर परिषद के पार्षद श्याम सुंदर अरोरा, अंबाला साइकिल क्लब के साइक्लिस्ट मंजीत और जसबीर, उप प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी सहित अन्य हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं प्रेरक वक्ता राकेश मेहता द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments