आदमपुर , महाराष्ट्र। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा गांव आदमपुर (तहसील बुढलाडा) में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 210 प्रतिभागियों (प्रातः सत्र: 150 और सायं सत्र: 60) ने भाग लिया। इन सत्रों में बच्चों, पुरुषों और महिलाओं को विभिन्न प्रकार के नशे और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।






