मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़चांपा : विश्व पर्यावरण दिवस नवनिर्मित नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान...

चांपा : विश्व पर्यावरण दिवस नवनिर्मित नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह तथा विश्व एकता एवं विश्वास थीम का उदघाटन

चांपा, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चापा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान थीम का उद्घाटन और साथ ही नवनिर्मित नगर अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद चापा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर, छत्तीसगढ़ विद्युत प्लांट चीफ इंजीनियर कैलाश अग्रवाल बीके रुक्मणी दीदी बीके बिंदु दीदी उपस्थित रहे साथ ही 20 से अधिक पार्षद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पौधा भेट कर किया गया। इस अवसर पर प्रदीप जी ने कहा कि हमें हर वर्ष एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए जिससे हमारे वातावरण में शुद्धता आ सके और वायु मंडल साफ रह सके, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आसपास के जगह को भी जितना हो सके उतना साफ रखना चाहिए। बी. के. बिंदु दीदी जी ने कहा कि आज के दिनचर्या में सभी लोग अस्त व्यस्त हो गए हैं जबकि हमें मस्त रहना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल मनुष्य को 24 घंटे भी कम पड़ जाते हैं अगर भगवान ने 30 घंटे भी बनाए होते तो भी वह कम पड़ गए होते, तो हमें अपने आप से यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन का कम से कम 7 घंटा अपने लिए अवश्य ही निकाले | बीके रचना दीदी जी ने कहा की हमे कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिये और साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाना चाहिये, साथ ही उन्होने कहा की जैसे आज के दिनचर्या मे फोन को बिना चार्ज किये बिना किसी का काम नही चलता है ठीक वैसे ही हमे अपनी आत्मा को चार्ज करने के लिये राजयोग सिखने की आवश्यकता है। बीके रुक्मणी दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रकृति को शुद्ध करने के लिये पहले हमे अपने मन को साफ करने की जरुरत है साथ ही हमे अपने जीवन में राजयोग का प्रयोग अवस्य ही करना चाहिये साथ ही उन्होने सभी को माउंट आबू जाने का निमन्त्रण भी दिया । अन्त मे बीके स्मृति ने सभी को योग कराया और सभी अतिथियो को ईश्वरीय भोग और स्लोगन भी दिया गया। कार्यक्रम में 20 से अधिक पार्षद और 100 से अधिक भाई बहने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments