इंदौर-गंगोत्री विहार,मध्य प्रदेश। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, प्रतिमा दीदी, ललिता दीदी, उद्योगपति श्री दीनानाथ बंसल, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुरेश गुप्ता, ज्वेलर्स श्री पुखराज सालवी एवं अनेक भाई-बहनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत गार्डन में पौधारोपण से हुई, जहां सभी ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण की रक्षा हेतु एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि गंगोत्री विहार के गार्डन में बीते 5 वर्षों से निरंतर पौधारोपण हो रहा है। कुछ पेड़ अब 4 वर्ष पूरे कर फल भी देने लगे हैं, जिससे प्राकृतिक संतुलन और हरियाली में वृद्धि हुई है।
इस अवसर को और विशेष बनाते हुए पुराने पौधों का “बर्थडे” केक काटकर उत्सवपूर्वक मनाया गया, जिससे बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति लगाव भी बढ़ा। कार्यक्रम का उद्देश्य था—प्रकृति से प्रेम, मातृभूमि को हराभरा बनाना और माँ के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करना।





