मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रसटाना: 10वीं 12वीं में फर्स्ट आने वाले के विद्यार्थियों का सम्मान

सटाना: 10वीं 12वीं में फर्स्ट आने वाले के विद्यार्थियों का सम्मान

सटाना महाराष्ट्र : गिरणा गौरव प्रतिष्ठान संचलित गिरजा महिला मंच बागलाण की और से दसवी और बारहवी कक्षा मे प्रथम, और द्वितीय आनेवाली छात्राओं का सम्मान उत्साह से  संपन्न।

९ जून सोमवार के दिन गिरजा महिला मंच बागलाण की और से तालुका में दसवी और बारहवी कक्षा में प्रथम और द्वितीय आने वाली छात्राओं का सर्टिफिकेट और  ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बागलाण तालुका अध्यक्ष वैशाली सोनवणे और उनकी पुरी टीमने किया, इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी  के रुपमे श्री दीपक सोनवणे, श्री सुनील महाजन, श्री किरण दशमुखे, श्री जयसिंग दात्रे,श्री नंदकुमार शेवाळे, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सटाणा सेंटर की संचालिका अंजूलता दिदी, वृषाली दीदी, मनीषा पांडे, प्रतिभा मस्के, भाग्यश्री चौधरी, विराजमान थे। सटाणा सेंटर की संचालिका अंजू दीदीने सभी १५० छात्रों को बाबा के ज्ञान की किताबे भेट रूप में दी। मेडिटेशन, योगा के माध्यम से ध्यान लगाकर एकाग्रता बढाने का अनमोल संदेश अंजूलता दिदीने छात्राओ को दिया। सभी प्रमुख अतिथियो ने कार्यक्रम की बहुत तारीफ की, गुणगौरव का ये कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से और नियोजनपूर्वक मनाया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments