मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़मुंगेली : मेडिटेशन के द्वारा तनाव मुक्त जीवन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर...

मुंगेली : मेडिटेशन के द्वारा तनाव मुक्त जीवन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए

मुंगेली ,छत्तीसगढ़: मेडिटेशन के द्वारा तनाव मुक्त जीवन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए डॉक्टर सुनील सोनी, भ्राता योगेश सोनी जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमती उमा शर्मा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई, ब्रह्माकुमारी सीमा बहन सेवा केंद्र संचालिका ,उर्मिला सोनी समाज सेविका ,भ्राता योगेश सोनी।

तनाव का कारण हमारी सोच, हमारे विचार हमारे दृष्टिकोण है।  अगर हम सोच को शक्तिशाली रखें तो परिस्थितियों आपको खेल लगने लगेगी ।सकारात्मक सोच, मेडिटेशन हमारे मन को ऊर्जा प्रदान करता है ,मनोबल को बढ़ाता है। हमारी निर्णय शक्ति  तीक्ष्ण होती जाती है जिससे हम विषम परिस्थितियों में सही निर्णय ले सकते हैं । भय ,चिंता, डर के कारण हमारा निर्णय हमें खतरे में डाल सकता है। राजयोग मेडिटेशन के प्रयोग से हमारी बुद्धि दिव्य बनती है, मन शांत रहने लगता है जिससे जीवन में हर करम में सफलता मिलने लगती है। यह विचार इंदौर से पधारे तनाव मुक्त जीवन के विशेषज्ञ ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने ब्रह्मकुमारी के सभागृह में नगर वासियों के लिए आयोजित राजयोग द्वारा तन मन के रोगों पर विजय विषय पर संबोधित करते हुए बताया  कि  आज हमारे कर्म में परफेक्शंस नहीं है इसीलिए हर कर्म हमें भय, तनाव पैदा कर रहा है। कर्मों में परफेक्शंस आता है राजयोग से । सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने बताया राजयोग हमारी आत्मा को दिव्य बनाता है राजयोग के अभ्यास से हम शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सकते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में छाया बहन ने बताया की वर्तमान समय मन की स्पीड तेज होने के कारण अनेक मानसिक रोग पैदा होते जा रहे हैं जिसके कारण हम दवाइयां भी ले रहे हैं लेकिन हमारा स्वास्थ्य सुधारने के बजाय बिगड़ता जा रहा है उसका कारण है हमारी गलत सोच।राजयोग से हमारे जीवन में परिवर्तन आता है। हमारा मन शक्तिशाली बनता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर वासी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील सोनी, श्रीमती उमा शर्मा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन, उर्मिला सोनी समाजसेवी, आरती सिंह, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ब्रह्माकुमारी सीमा बहन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments