मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रधडगांव: शेठ के. डी. हाई स्कूल में पढ़े 1993 दसवी के छात्र...

धडगांव: शेठ के. डी. हाई स्कूल में पढ़े 1993 दसवी के छात्र छात्राओं का स्नेह मिलन में बी के सरिता का सम्मान किया गया

धडगांव, महाराष्ट्र। शेठ के. डी. हाई स्कूल में पढ़े 1993 दसवी के छात्र छात्राओं का स्नेह मिलन माली समाज मंगल कार्यालय तलोदा में रखा गया । इस अवसर पर टीचर्स और लगभग 100 छात्र और छात्रायें उपस्थित रहे। सभी टीचर्स का सम्मान किया गया और स्नेह भोज का आयोजन किया गया। सभी गुजरे ज़माने के छात्र छात्राये एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। बहुत खुश हुए, खुशी के आंसू आए।
कार्यक्रम में बी के सरिता ने ब्रह्मा कुमारीज़ अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय और धडगांव सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक, नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के हो रही से सेवाओं के बारे में बताया। इसके पश्चात बी के सरिता बहन का आर एस पटेल , डी सी पाटिल और अन्य शिक्षकों ने शॉल और फूलों से गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया। पौधा रोपण करते हुए जे एन माली और रजनी मैडम, साथ में बी के सरिता बहन ।

मंच संचालन फूंदीलाल माली सर और शीतल मैडम ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments