इनरवा, नेपाल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 11 ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 2,221 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम इनरवा, भौखरा, हाटिया और आसपास के विद्यालयों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर संपन्न हुए। प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों व उनसे बचाव के उपायों के साथ-साथ राजयोग ध्यान, स्वस्थ दिनचर्या और आत्म-सशक्तिकरण की विधियाँ बताई गईं। यह बताया गया कि नशे का मूल कारण आंतरिक अशांति व तनाव है, जिसका समाधान आध्यात्मिक जागृति से संभव है। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को मिलाकर सभी ने नशे से मुक्त रहने की सामूहिक शपथ ली।










