झाँसी, उत्तर प्रदेश: डायमंड सीमेंट प्लांट, झाँसी में “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा खुशहाल जीवन एवं नशा मुक्त जीवन” विषय पर एक प्रभावशाली सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के तत्वावधान में मेडिकल विंग द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
सेमिनार के मुख्य अतिथि डायमंड सीमेंट प्लांट के निदेशक श्री रावत सर तथा श्रीमती अमीषा रावत रहे। विशेष रूप से उपस्थित रहीं बीके प्रतिभा दीदी, जो ब्रह्माकुमारी झाँसी की निर्देशिका हैं।
उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बताया कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण से व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत बनता है तथा नशे जैसी बुराइयों से मुक्त होकर जीवन को सुखमय बना सकता है। इस अवसर पर नशा मुक्ति पर एक भावनात्मक नाटक का मंचन भी किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में प्लांट मैनेजर श्री अनिल शारदा, बीके मदन, बीके ख्वाहिश तथा अन्य बीके भाई-बहन भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया।








