गोशाईगंज, उत्तर प्रदेश: क्षेत्र के विभिन्न गांवों चितमैया, भवानीपुर, नरनपुर, खेमा पुर, रुक्मंगल, जेतपुर, तेजापुर व गड्डूपुर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आठ स्थानों में ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1,217 लोगों ने भाग लिया। इन सत्रों में बच्चों, युवाओं, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के विभिन्न स्वरूपों, उनके मानसिक, शारीरिक व सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को ध्यान, संयमित जीवनशैली और आत्मशक्ति को विकसित करने की विधियाँ बताई गईं। अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।









