बूँदी,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ जवाहर नगर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। ये सत्र क्रमशः कृषि अनाज मंडी, हिंडोली (जिला बूँदी) और टोंकड़ा गाँव में संपन्न हुए, जिनमें कुल 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और वयस्कों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और उन्हें ध्यान व संयमित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई। प्रतिभागियों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।






