नीलोखेड़ी.हरियाणा: ब्रह्माकुमारी सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कई बीके भाई बहनों ने हिस्सा लिया। इस योग दिवस के कार्यक्रम में योग सिखाने वाले भ्राता कुलदीप जी तथा बहन अनु साहनी ने सुबह और शाम को मुरली क्लास के बाद योग करवाया।
जिसमें उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही जरूरी है तथा योग कई बीमारियों को जिन्हें डॉक्टर ठीक नहीं कर पाते उन्हें जड़ से खत्म करने की क्षमता रखता है। और कहा कि हमें अपने जीवन में प्रतिदिन योग करना चाहिए । जिससे हमारे शरीर में ऊर्जा और शक्ति उत्पन्न होती है, जो हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत ही जरूरी होती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र प्भारी राजयोगिनी बीके संगीता दीदी के निर्देशक में किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत का योग प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध है , तथा भारत का योग तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, तथा विश्व के कोने-कोने से लोग भारत में योग सीखने आते हैं ,जिस कारण भारत को योग गुरु भी कहा जाता है।
तथा उन्होंने कहा कि 1936 में परमपिता परमात्मा शिव ने स्वयं धरती पर आकर अपने बच्चों को राजयोग सिखाए। जिस राज्यों की मदद से हम नई दुनिया स्वर्ग के प्रारब्ध पा सकते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के प्रति बहन, बी के सुमन बहन ,तथा भ्राता जोगिंदर ,भ्राता अमित, भ्राता राजेंद्र तथा अन्य बीके भाई बहनों का अथक सहयोग रहा।






