मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसझाँसी: ब्रह्माकुमारीज् सेवाकेंद्र की ओर से आंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर...

झाँसी: ब्रह्माकुमारीज् सेवाकेंद्र की ओर से आंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संगीतमय योगा का अनोखा आयोजन किया गया

तन-मन स्वास्थ्य के लिए म्युझिकल एक्सरसाईज प्रभावी – ब्रह्माकुमारी प्रतिभादीदी

झाँसी, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज् झाँसी सेवाकेंद्र की ओर से आंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संगीतमय योगा का अनोखा आयोजन किया गया जिसमें मन स्वास्थ्य के लिए राजयोग मेडिटेशन और तन स्वास्थ्य के लिए म्युझिकल एक्सरसाईज का आयोजन किया गया |
स्थानिय सत्यम कालोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज् ईश्वरीय विश्व विदृयालय की ओरसे योग दिवस के अवसर पर राजयोग ध्यानाभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें मन स्वास्थ्य के लिए राजयोग मेडिटेशन और तन स्वास्थ्य के लिए म्युझिकल एक्सरसाईज योग साधकों ने किया |
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रतिभादीदी, ब्रह्माकुमारीज् झाँसी क्षेत्र प्रभारी ने राजयोग मेडिटेशन और म्युझिकल एक्सरसाईके तन-मन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने की बात कही, श्री शाम बिहारी जी राज सह प्रभारी योगा उन्होंने आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में प्रकाश डाला |योगाचार्य श्रीमती उषा सेन बहन ने योग आसन और प्राणायाम सिखाए और योग शिक्षक श्री बाल किशन राय ने योग के आसन साधकों से करवाये |
श्री श्याम बिहारी बुधौलिया सह राज प्रभारी उत्तर प्रदेश, श्रीमती उषा सेन योगाचार्य , आदि महानुभावों की प्रमुख उपस्थित थी, आभार श्री बाल किशन राय ने व्यक्त किया अतिथियों को ईशवरीय सौगात और प्रसाद वितरण कराया गया 150 से अधिक साधनों ने योग साधना की |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments