बीदर,कर्नाटक: आंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रामपुरे कॉलोनी सेवाकेन्द्र में योग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सेवाकेन्द्र संचालिका बी के सुनंदा दीदी ने राजयोगिनी का महत्व बताया। स्वास्थ्य के प्रति सबको प्रेरणा देते हुए कहा राजयोग एक ऐसी कला है जो तन-मन-धन-जन को सुरक्षित करता हैं.. जिससे जीवन यात्रा सुखद बन जाती हैं…परमात्मा का ध्यान ही जीवन में सुख शांति और निरोग रहने का साधन है।
इस अवसर पर बी के महेश भाई ने सभी को योग प्राणायाम से लाभांवित किया।






