मुख पृष्ठदादी जीदादी हृदयमोहिनी जीमास्टर सर्वशक्तिमान का अर्थ - समय पर शक्ति काम में आना…

मास्टर सर्वशक्तिमान का अर्थ – समय पर शक्ति काम में आना…

जीवन में सभी सम्बन्धों में तीन विशेष सम्बन्ध सबको होते हैं। अभी वह तीनों सम्बन्ध एक बाबा से हैं। बाबा ही मेरा बाप, शिक्षक और सतगुरु है। तो विशेष सम्बन्ध बाबा से जब जुट जाता है तो फिर उसकी याद में समा जाते हैं। याद में या ज्ञान में यह देह, देह के सम्बन्ध और देह के पदार्थ ही मुख्य रूप से विघ्न डालते हैं। तो तीनों ही सम्बन्ध एक बाबा से होने कारण बाबा ही याद आयेगा और सहज ही बाबा जो चाहता है, उस आज्ञा को हम पालन कर सकेंगे।

परमात्मा हमको याद-प्यार देवे, कितने भाग्य की बात है! बाबा की नज़र हमारे ऊपर पड़ गई तो भगवान ने हमको पसंद कर लिया और अपना बना लिया, तो हम सब अपने भाग्य को देख हर्षित होते रहते हैं। जिस परमात्मा को सभी याद करते हैं, उसे हमने याद करके अपना बना लिया, तो वाह मेरा भाग्य! वाह मेरा बाबा! यह भाग्य सदा याद रहे तो निरंतर बाबा की याद में खोये हुए रहेंगे। तो अपने भाग्य का वर्णन करते रहो। बाबा हमें परमधाम से पढ़ाने आता है। रोज़ 3-4 पेज का पत्र(मुरली) लिखता है, जिसमें नम्बरवार होते भी सभी को मीठे-मीठे बच्चे कहकर अपने समान मीठा बना रहा है। ऐसा बाबा, ऐसा शिक्षक, ऐसा सतगुरू और कहाँ मिलेगा! वो गुरू कहेगा पहले तो कांध नीचे करो लेकिन हमारे बाबा की यह नवीनता है, जो आपको वरदान पोस्ट में भी भेजता है। ऐसा सतगुरू कोई देखा! इसीलिए सतगुरू को भी याद करो, शिक्षक को भी याद करो और बाप को भी याद करो। स्थूल में भी किसी चीज़ से प्यार होगा तो वो भूल ही नहीं सकता। तो ऐसे बाबा से जिगरी दिल का प्यार होना चाहिए। जिसकी दिल साफ और सच्ची होगी उसको स्वत: बाप याद आयेगा क्योंकि बाप भी सच्चा है ना! ऐसा बाबा हम सबको मिला है तो कितनी खुशी की बात है!

भृकुटी के तख्त पर आत्मा विराजमान है, फिर है बापदादा का दिलतख्त, फिर भविष्य में मिलेगा राज्य तख्त, ऐसे तीन तख्त का मालिक बाबा ने बनाया है। तो चेक करो सबसे पहला तख्त भृकुटी तख्त पर मैं विराजमान हूँ, दूसरा, बापदादा के दिलतख्त पर विराजमान हूँ और भविष्य तो होगा ही ऑटोमेटिकली। तो बाबा का प्यार पहले हमारे दिल में है? यह नशा और निश्चय है कि हमारा बाबा हमको मिल गया? द्वापर से लेके भगवान को याद किया, लेकिन वह ऐसे सहज मिल जायेगा यह पता नहीं था। एक सेकण्ड में हमारा सौदा भगवान से हो गया। कहने की बात को तो टाइम लगेगा। दिल से हमने कहा मेरा बाबा, बाबा ने कहा मेरे बच्चे, दिल से सौदा हो गया। मेहनत नहीं लगी। भले माया आती है लेकिन माया को भी तो जान गये ना। माया से भी घृणा नहीं करना है क्योंकि हम जानते हैं कि माया हमको बहुत अनुभव कराती है। हम कहते हैं हम सर्वगुण सम्पन्न बन रहे हैं लेकिन वो गुण समय पर काम में आता है! हम कहते हैं कि बाबा सर्वशक्तिवान है, तो हम भी मास्टर सर्वशक्तिवान हैं। लेकिन हर शक्ति समय पर काम में आती है। अगर समय पर काम में नहीं आयेगी तो फिर विजयी नहीं बन सकेंगे इसलिए मास्टर सर्वशक्तिवान का अर्थ है, समय पर शक्ति काम में आना।

मन मेरा है माना मालिक मैं हूँ! कोई भी चीज़ को हम मेरा कहते हैं तो मैं उस मेरे का मालिक हूँ। मेरा मन परेशान करता है लेकिन वो मेरा है। मैं अलग हूँ और मेरा अलग है। तो भले मन कुछ भी करता है लेकिन मालिक अगर ठीक है, अच्छी तरह से सम्भालता है, तो उसका कारोबार सहज चलता है। अगर मालिक ही नीचे-ऊपर करने वाला होगा तो उसका कारोबार कभी नहीं चलेगा। तो मन साथ देता है, परेशान नहीं करता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments