नीलोखेड़ी, हरियाणा: मातेश्वरी जगदम्बा आध्यात्मिक माँ का 60 वां स्मृति दिवस मनाया गया। जिसे आध्यात्मिक योग दिवस केे नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर गांव की आई हुई माताओं तथा भाइयों ने मातेश्वरी जी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। ओर मम्मा की याद में 1:30 का योग किया।
इस अवसर पर बी के संगीता दीदी ने सभा में उपस्ति भाइयों तथा बहनों को मातेश्वरी जी के गुणो और संस्कारों से अवगत कराया। तथा दीदी ने कहा कि मम्मा बहुत ही स्थिर बुद्धि वाली था। मम्मा हर कार्य में हां जी करती थी। तथा मामा को हां जी का पाठ पक्का था। तो दीदी ने कहा कि हम सभी को भी मम्मा की तरह बाबा की हर बात में हां जी करना है। ओर मातेश्वरी जी को भोग लगाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके सुमन बहन, बीके प्रीति बहन, सुदेश बहन, ललिता बहन, और विभिन्न गांवों से कई बहनें, सुधीर भाई, जोगिंदर भाई, अमित भाई, गुरमेज भाई, मदन भाई आदि का सहयोग रहा ।




