दिल्ली: ब्रह्माकुमारीज़ मदुविहार, द्वारा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो एवं मेडिकल विंग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति के उद्देश्य से एक भव्य साइकिल यात्रा (रैली) का आयोजन किया गया। इस रैली में कुल 500 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 5:30 बजे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी से आरंभ होकर यह यात्रा लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नेहरू पार्क तक पहुँची। 16 से 42 वर्ष की आयु के युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, और साइकिलों की व्यवस्था भी स्थल पर ही की गई थी।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत स्वयं से होती है और युवा शक्ति ही समाज को नशामुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सकती है।








