ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा में 24 जून को युवा उन्नति के लक्ष्य से “नई उमंग नई तरंग” प्रोजेक्ट का शुभारंभ में शरीक हुए लोकप्रिय युवा सांसद डॉ हेमांग जोशी
युवाओं के मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर सेवाएं प्रदान करती हुई अटलादरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था
संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
ज्ञान यज्ञ स्कूल के 40 छात्र भी शुभारंभ में सम्मिलित हुए
वडोदरा-अटलादरा,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ युवा प्रभाग RERF सतत रूप से युवाओं के मानसिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए तत्परता पूर्वक अपनी सेवाएं देता आ रहा है इस उद्देश्य से युवा प्रभाग द्वारा युवा उन्नति के कई प्रोग्राम और प्रोजेक्ट निरंतर चलाए जाते रहे हैं और इसी श्रृंखला में सारे गुजरात में नई उमंग नई तरंग नाम से युवा सेवा योजना का शुभारंभ सेवाकेंद्र पर किया गया।
1) लोकप्रिय युवा सांसद डॉ हेमांग जोशी2) बिल्डर उमेश भाई दधानिया 3) प्रोफेसर उमेश भाई डांगरवाला 4) ज्ञान यज्ञ स्कूल प्रिंसिपल भरता राकेश पंडया5) इंडस्ट्रीयालिस्ट जीतूभाई ठक्कर 6) इंदौर से पधारीं तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पूनमबेन
गणमान्य अतिथि एवं सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन और सहसंचालिका बीके पूनम बहन जी ने संस्था की प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण किये जिसके और साथ में युवाओं के कार्यक्रम नई उमंग नई तरंग का शुभारंभ किया गया।

डॉ हेमांग जोशी जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मातेश्वरी जी की पुण्यतिथि के अलौकिक अवसर पर यहां आकर युवा सेवा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि अपनी विदेश यात्राओं के दौरान मैं यह देख रहा हूं कि भारतीय युवा विश्व के अलग-अलग कोनों में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं और हमारे देश की युवा शक्ति को विश्व के अनेक देश अपनी व्यवस्था तंत्र को मजबूत बनाने के लिए लाने हेतु उत्सुक है। मैंने संस्था में आकर राजयोग कोर्स किया है जो हमें जीवन के अलग-अलग पहलुओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने की कला सिखाता है हमारी विचार शक्ति को जगाता है तो मैं युवाओं के प्रति यही शुभेच्छा रखता हूं कि आप सब भी राजयोग सीखकर अपनी मानसिक क्षमताओं का विकास करें। यही आपमें जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने और सफल होने की शक्ति जागृत करेगी।
बीके डॉ अरुणा बहन ने सभी को अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा की अगर हमें श्री कृष्ण के जेसा आकर्षण मूर्त बनना है तो वेसा बनने का स्थान एक ही है और वो है ब्रह्माकुमारी और इसका रचैता जो शिव परमात्मा है उसका ज्ञान में एडोप्ट करके जीवन में धारण करुँगी तो जरुर उनके जेसी बनूँगी और उनके साथ सतयुगी दुनिया में जा सकुंगी|
आशीर्वचन देते हुए इंदौर से पधारी बीके पूनमबेन ने अपना अनुभव शेयर किया कि मैंने लौकिक में कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स किया है। पहले मैं एक एवरेज स्टूडेंट थी पर राजयोग सीखने पर मैंने पाया कि अगर हम अपना SQ (स्पिरिचुअल कोशेंट) विकसित करते हैं तो हमारा IQ (इंटेलिजेंट कोशेंट) एवं EQ (इमोशनल कोशेंट) अपने आप विकसित होने लगता है। फिर राजयोग की मदद से कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री में मैंने मेरिट में स्थान प्राप्त किया इसीलिए स्टूडेंट के प्रति मेरी यही शुभेच्छा है की राजयोग सीख कर वह शिक्षा क्षेत्र में भी भरपूर विकास करें। इसके बाद सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया और कार्यक्रम पूरा हुआ।
Photos & Videos Link
https://drive.google.com/drive/folders/1POrBPEIZFHZ3XI-7yGbzKqma5xg0Ezwm?usp=sharing





