मुजफ्फरपुर, बिहार। सदर अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा थीं। इसके अलावा प्रजापति ब्रह्मा कुमारी बीके सीता बहन, बीके रिंकी, बीके फरीश चंद्र, एच.एल गुप्ता (समाजसेवी), श्रेष्ठ बबली कुमारी (महिला) महिला सशक्तिकरण एवं सौद वासकेस आदि अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ डॉ. मोनालिसा ने लोगों को नशाखोरी से दूर रहने के लिए जागरूक किया तथा इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की सलाह दी। इसके अलावा प्रजापति ब्रह्मा कुमारी से बी के सीता बहन ने लोगों को आध्यात्मिक रूप से बचाने तथा नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में आए एच.एल. गुप्ता ने लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर को सफल बनाने के लिए एनसीडी सेल सदर अस्पताल नवीन कुमार, एनसीडीओ डॉ. आकांक्षा, डॉ. अवंतिका, डॉ. नेहा भारती , डॉ. रविंश, रीना पूजा अनामिका, पंकज सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।



