बहादुरगढ़, हरियाणा। बाबा के सेवाकेंद्र के लिए दो एकड़ जमीन सौगात में देने पर बहादुरगढ़ की मुख्य संचालिका बी के अंजलि दीदी जी, बी के विनीता दीदी जी, बी के संदीप सिंघल भाई जी एवं अन्य बी के भाई बहन एच एल बहादुरगढ़ के डायरेक्टर श्री राकेश जून एवं श्रीमति शैलजा जून जी को ईश्वरीय सौगात देते हुए।