मुख पृष्ठसमाचारजयपुर म्यूजियम से संबंधित सेवा केन्द्रों पर धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया

जयपुर म्यूजियम से संबंधित सेवा केन्द्रों पर धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया

राजस्थान राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र जी को राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी राखी बांधते हुए |

जयपुर -म्यूजियम,राजस्थान। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन  के शुभ अवसर पर जयपुर म्यूजियम से संबंधित सेवा केन्द्रों पर धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा रहा है, साथ ही जयपुर सबज़ोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने बहनों के साथ मिलकर  जयपुर के विशिष्ठ महानुभावों, राजनीतिज्ञों एवं प्रतिष्ठित लोगों को बाबा की स्मृति का तिलक एवं राखी बांधकर ईश्वरीय सन्देश दिया गया एवं ईश्वरीय कारोबार में सहयोगी बनने की प्रेरणा दी गयी | मुख्य रूप से राजस्थान राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र जी, सांसद एवं राजपरिवार जयपुर की सदस्या दीया कुमारी जी,  श्री लालचंद कटारिया जी (कृषि मंत्री, राजस्थान सरकार), महेश जोशी जी (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार), राजेंद्र राठौड़ जी(उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा), डॉ राजीव जी(प्रिंसिपल एवं चीफ कंट्रोलर ऑफ़ एस एम एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर), जसबीर सिंह जी( अल्पसंख्यक आयोग पूर्व अध्यक्ष) एवं राखी राठौड़ जी(भाजपा प्रवक्ता) को राखी बांध कर प्रभु प्रसाद एवं वरदान देकर बाबा के घर में आने का निमंत्रण दिया गया | 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments