गांधीनगर,गुजरात: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ एवं रक्षाबंधन -2022 के तहत सरकार के मंत्रीश्रीयों के कार्यालय स्वर्णिम संकुल, सचिवालय, गांधीनगर में संचालिका आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजी ब्रह्माकुमारीज डेलीगेशन के साथ गए थे। स्वर्णिम संकुल-1 में (1) रेवन्यू, आपत्ति व्यवस्थापन, कायदा एवं न्याय तंत्र के मंत्री श्री राजेन्द्रभाई त्रिवेदी, (2) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल, (3) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री प्रदीपभाई परमार, (4) ग्राम विकास एवं ग्राम गृह निर्माण मंत्री श्री अर्जुनसिंह चौहान, (5) कृषि, पशुपालन, गऊ संवर्धन मंत्री श्री राघवजी पटेल तथा स्वर्णिम संकुल-2 में (1) कुटीर उद्योग, वन राज्यकक्षा मंत्री श्री जगदिशभाई विश्वकर्मा, (2) अन्न नागरिक पुरवठा एवं ग्राहक सुरक्षा राज्य कक्षा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह परमार, (3) शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण राज्य कक्षा मंत्री श्री विनोदभाई मोरडिया, (4) पशुपालन, गऊ संवर्धन राज्य कक्षा मंत्री श्री देवयभाई मालम, (5) आदिजाति विकास , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा तबीबी शिक्षा राज्य कक्षा मंत्री श्रीमती निमिषाबेन सुथार को आदरणीय कैलाश दीदीजी के हाथों परमातम प्यार शक्ति एवं वरदान युक्त राखी बांधी गई । प्रभु प्रसाद से मुह मीठा कराया गया। सभी मंत्रीश्रीओं को सेक्टर.28, गांधीनगर स्थित स्थानिक सेवाकेन्द्र तथा मुख्यालय आबू, राजस्थान मे भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की विभिन्न विंग्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारने का हार्दिक निमंत्रण भी दिया गया। दीदीजी के साथ चिलोडा सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के.ताराबेन, सेक्टर.28 से बी.के. जुगनूबेन, बी.के.कृपलबेन तथा बी.के.भरतभाई भी सामील थे । जबकि श्रम, रोजगार, पंचायत राज्य कक्षा मंत्री श्री बृजेशकुमार मेरजा को उनके निवास स्थान पर आदरणीय कैलाश दीदीजी ने परमातम प्यार शक्ति एवं वरदान युक्त राखी बांधी, प्रभु प्रसाद से मुह मीठा कराया गया। तथा सेक्टर.28, गांधीनगर स्थित स्थानिक सेवाकेन्द्र तथा मुख्यालय आबू, राजस्थान मे भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की विभिन्न विंग्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अतिथि विशेष पद पर पधारने का हार्दिक निमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर दीदीजी के साथ बी के कृपल बेन, ओम शांति स्कूल के मालिक एवं समाज सेवाकेन्द्र मोरबी के भ्राता ठाकरसी भाई पटेल तथा सचिवालय के निवृत अंडर सेक्रेटरी बी.के.हरीश भाई गोहील भी उपस्थित रहे।