मण्डलेश्वर, मध्य प्रदेश। डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को खरगोन जिले के मण्डलेश्वर नगर में ब्रह्मा कुमारी संस्थान की ओर से ब्र.कु. मंगला बहन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ बहन डॉ. वर्षा कुमार को उनके क्लिनिक पर पहुॅचकर श्रीफल से सम्मानित कर उन्हे ईश्वरीय सौगात भेंट की।