मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसमरोली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा तारीख 20 से...

मरोली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा तारीख 20 से 26 जून तक “योग सप्ताह” मनाया गया

मरोली, गुजरात : SMK वंशी हाई स्कूल में प्रिंसिपलश्री उदय लाड व पी टी टीचर तथा नवनिर्माण हाई स्कूल में कार्यक्रम किए। स्कूल महामंत्री श्री भावेश भाई जिंजाड़ा तथा प्रिंसिपल श्री मयूर भाई राणा तथा शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने यो, राजयोग के भेद को समझते हुए तन और मन से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया । बी.के. मुकेश बहन ने योगा के साथ-साथ राजयोग को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि शारीरिक रूप से तंदुरुस्त होते हुए भी डिस्टर्ब मन के साथ कोई भी कार्य पर्फेक्ट तरीके से नहीं किया जा सकता ।
अतः राजयोग मन को संतुलित करने की कला है। योगा वर्कआउट है, तो राजयोग work in है ।
अंत में सभी विद्यार्थियों को मन की एकाग्रता के लिए मेडिटेशन भी कराया गया।
तत्पश्चात योगाचार्य पारुल जादव (नवसारी जिला सीनियर योगा ट्रेनर) तथा कुमारी खुशी ने सभी को प्राणायाम तथा योगासन सिखाएं।

सेवाकेंद्र पर भी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका “मातेश्वरी जगदंबा जी” के पुण्य स्मृति दिवस के निमित्त श्रद्धांजलि तथा योगा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य रूप श्री भरत भाई पटेलगायत्री परिवार प्रतिनिधि (मरोली), राजपूत समाज अग्रणीश्री बहादुर सिंह सोलंकी तथा सोसाइटी के लोगों ने लाभ लिया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments