मुख पृष्ठसमाचारवड़ोदरा -अटलदारा : ब्रह्माकुमारीज और लायंस क्लब इंटरनेशनल DIST 3232- F1 लायंस...

वड़ोदरा -अटलदारा : ब्रह्माकुमारीज और लायंस क्लब इंटरनेशनल DIST 3232- F1 लायंस क्लब आस्था 89252 द्वारा किया गया फ्री मेडिकल कैंप 2025- 26 का आयोजन

वड़ोदरा -अटलदारा, गुजरात : ब्रह्माकुमारीज़ और लायंस क्लब के संयुक्त सहयोग से सेवाकेंद्र पर डायबिटीज, फिजियो, ब्लड प्रेशर और जनरल चेकअप हेतु निःशुल्क सेवादीप मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसके उद्घाटन के लिए PMCC LION श्री परिमल भाई पटेल, Cabinet Secretary LN जयश्री बेन शुक्ला,GST LNश्री शैलेश भाई शाह,President LN वर्षाबेन काका,अटलादरा सेवाकेंद्र सहसंचालिका बीके पूनम बहन जी,LN वैशाली बेन रावल, LN श्री नीलेश भाई भट्ट, डॉ सचि बेन शास्त्री, श्री राजू भाई जोशी आदि अतिथि उपस्थित रहे।
बीके पूनम बहन ने अतिथियों एवं सभा का शब्दों से स्वागत किया जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
लायन परिमल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की वर्षाबेन काका के अथक प्रयास के कारण ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ मिलकर आज हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें एक आध्यात्मिक मंच पर उपस्थित समाज सेवा का यह अवसर हमारे लिए बहुत खुशी व गर्व का विषय है। जीवन में आध्यात्मिकता और सेवा ही सच्चा पुण्य और सुख है और आगे भी हम आध्यात्मिकता की समावेश के साथ समाज सेवा करते रहेंगे ऐसी मैं शुभेच्छा रखता हूं।
बीके विपिन भाई ने कहा की बीमारियों से केवल संघर्ष करना हमारा स्वास्थ्य सेवाओं में लक्ष्य नहीं होना चाहिए लेकिन एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन हमारा लक्ष्य होना चाहिए। वैज्ञानिकों ने स्वीकार किया है 90% बीमारियों के मूल कारण में कहीं ना कहीं मानसिक विकृतियां और कमजोरीयां छुपी होती हैं, आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग़ के द्वारा इन कमजोरियों का निवारण ही रोग मुक्त एवं तन मन से स्वस्थ समाज का आधार हो सकता है।
इसके बाद में डॉक्टर्स की टीम ने परीक्षण हेतु आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसका लगभग 150 भाई बहनों ने लाभ लिया। अंत में बीके पूनम दीदी ने डॉक्टर की टीम का सहृदय आभार व्यक्त किया और आयोजन पूर्ण हुआ |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments