चक्रधरपुर,झारखण्ड । ब्रह्माकुमारिज,रामडा द्वारा निकाली गई नशा मुक्त अभियान में संचालिका बीके मंजू बहन के नेतृत्व में मध्य विद्यालय,रामडा और प्राथमिक विद्यालय,जामटूटी के शिक्षक और शिक्षिकाओं के अलावा छात्र और छात्राओं ने भाग लिए । बीके मंजू बहन ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाली एवं सकारात्मक आदतें, स्वस्थ्य जीवनशैली के साथ राजयोग अभ्यास के लिए प्रेरित किया ।