मुख पृष्ठराज्यउत्तराखंडबड़कोट: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व्यापक...

बड़कोट: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व्यापक स्तर पर बड़कोट एवं आसपास के क्षेत्रों में चलाया जा रहा है

बड़कोट, उत्तराखंड। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व्यापक स्तर पर बड़कोट एवं आसपास के क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 12 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों एवं वयस्कों को नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना, सामाजिक आयोजनों में बढ़ते नशे के उपयोग को रोकना और नशा पीड़ितों व उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना है।
ब्रह्माकुमारी सुभद्रा बहन एवं ज्योति बहन ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा इस अभियान हेतु ब्रह्माकुमारी संस्थान को विशेष रूप से नामित किया गया है। इसके लिए एल.ई.डी. प्रचार वैन तैयार की गई है जो ऑडियो-वीडियो सामग्री के माध्यम से जागरूकता फैलाएगी।
इस वैन को उपजिला अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष श्री दीपक कठैत व व्यापार सभा अध्यक्ष श्री धनवीर रावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अभियान का संचालन ब्रह्माकुमार भानु भाई व ब्रह्माकुमार नितीश डबराल द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments