पुणे, महाराष्ट्र । पुणे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF स्टाफ ने किया मेडिटेशन का अभ्यास । CISF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सारे भारत में हवाई अड्डे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।
CISF पुणे के कमांडंट प्रताप पुंडे के निमंत्रण पर बी के डॅा दीपक हरके ने 186 जवान और 90 अधिकारीयों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया ।
बी के डॅा दीपक हरके ने बताया की “मेडिटेशन (ध्यान) को राजयोग कहा जाता है, जो एक सरल अभ्यास है जिसे कहीं भी, कभी भी और खुली आँखों से किया जा सकता है। इसका उद्देश्य परमात्मा से जुड़कर, स्वयं को आत्मिक स्वरूप में स्थिर करके, सभी संबंधों की अनुभूति करना है। ब्रह्माकुमारीज़ मेडिटेशन में, व्यक्ति खुद को एक आत्मा के रूप में देखता है, जो शरीर से अलग है और परमात्मा (ईश्वर) के साथ मन बुद्धि से जुड़ा हुआ है।





