पुणे-रविवार पेठ, महाराष्ट्र: गुरुपौर्णिमा के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज रविवार पेठ सेवाकेंद्र पर “गुरुपौर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व ” कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस अवसर पर केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदी जी ने समझाया कि जीवन में गुरु तो अनेक हो सकते हैं, लेकिन सतगुरु तो एक ही है जो निराकार शिव है और जो ज्ञान व योग के माध्यम से हमारी गती-सद्गती करता है। कार्यक्रम में सभी ने सभी बुरी आदतों और कुरीतियों को छोड़ने का संकल्प लिया|





