कानपुर नयागंज,उतर प्रदेश। ब्रह्माकुमारी कानपुर नयागंज सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तीन अलग-अलग विद्यालयों — स्कोर वेल इंटरनेशनल स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, गोला गोकहा, और टेकेज पब्लिक इंटर कॉलेज में विशेष मेडिटेशन व अवेयरनेस सत्र आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में कुल 765 लाभार्थियों (बच्चे: 705, पुरुष: 28, महिलाएं: 32) ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की बीके बहनों ने राजयोग ध्यान के अभ्यास के माध्यम से बच्चों और युवाओं को नशे की आदतों से बचने, मानसिक मजबूती बढ़ाने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल शरीर को, बल्कि भविष्य को भी नष्ट करता है। सभी प्रतिभागियों ने जीवन भर नशे से दूर रहने की संकल्प शपथ ली। यह आयोजन समाज में नैतिक और मानसिक स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।





