आबूरोड, राजस्थान : शांतिवन, स्थित ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में मेडिकल विंग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक विशाल जनजागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए कुल 7800 प्रतिभागियों (पुरुष: 2500, महिलाएं: 2600, वरिष्ठ नागरिक: 2700) ने सहभागिता की। इस सत्र में राजयोगी डॉ बनारसी भाई जी ने कहा आज हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज का युवा इससे सचेत ना हुआ तो अपने ही हाथों अपने सुंदर भविष्य को तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है। अंत में सभी को अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रदर्शित करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सभी ने संकल्प किया।





