मुख पृष्ठWingsMedical Wingश्रीनगर गढ़वाल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम्य...

श्रीनगर गढ़वाल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम्य स्थलों में नशा मुक्त भारत अभियान

श्रीनगर गढ़वाल , उत्तराखंड। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम्य स्थलों—सरकारी बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, राजहंस स्कूल बडकोट, सरकारी बालिका विद्यालय बडोली तथा ग्राम बडकोट—में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुल 655 लाभार्थियों के लिए ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में मुख्य रूप से बच्चों और युवाओं को मोबाइल व नशीले पदार्थों की लत के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि यह लत आज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है। सत्रों में राजयोग ध्यान, स्वस्थ दिनचर्या, और सकारात्मक जीवनशैली के माध्यम से इन बुराइयों से कैसे बचा जाए, इस पर मार्गदर्शन दिया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा और मोबाइल की लत से दूर रहकर एक सशक्त और सुंदर समाज निर्माण में योगदान देने की शपथ ली।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments