मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर : विराट संत सम्मेलन का आयोजन संपन्न

बिलासपुर : विराट संत सम्मेलन का आयोजन संपन्न

आध्यात्मिक के द्वारा ही स्वर्णिम समाज का निर्माण होता है- महामंडलेश्वर कमल किशोर जी महाराज
बिलासपुर के इतिहास में बड़ी संख्या में भाग लिया

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज रामा ग्रीन सिटी द्वारा अध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज की स्थापना इस विषय पर प्रकाश डालने हेतु संत महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के चारों दिशाओं से प्रसिद्ध संत, महामंडलेश्वर द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए इसके साथ ही साथ गीत एवं नृत्य प्रस्तुति, दीप प्रज्ज्वलन, सौगात भी दिया गया

सहारनपुर से पधारे महामंडलेश्वर आचार्य कमल किशोर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आध्यात्मिकता से स्वर्णिम भारत का निर्माण होता है आदरणीय श्री कमल किशोर जी ने संत की परिभाषा बताते हुए कहा कि संत वह जिसे नाम, मान, शान दुख सुख जीवन की कोई भी परिस्थिति का प्रभाव नहीं पड़ता हैश्री कमल किशोर भाई जी ने सन्यासी की परिभाषा बताते हुए कहा कि संन्यासी वह है जिसे किसी भी चीज की कोई फिक्र ना हो चाहे उनकी जेब में हजार हो या फिर ₹1 भी ना हो पर वह सदा निश्चित हो।
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान के धार्मिक प्रभाग के कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार रामनाथ भाई जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सारी बीमारियों की वजह हमारा मन है यदि हमारा मन ठीक है तो हर कार्य अच्छे से होगा परंतु मन में यदि लगातार नकारात्मक विचार या व्यर्थ विचार चल रहे हैं तो किसी भी कार्य में सफलता नहीं होगी l मन शांत है तो शांत मन से शुद्ध विचार उत्पन्न होते हैं और शुद्ध विचार हमें अध्यात्म के जरिए परमात्मा से जोड़ता है।
जोनल कोऑर्डिनेटर धार्मिक प्रभाग इंदौर से ब्रह्मा कुमार नारायण भाई जी ने आध्यात्मिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आध्यात्मिकता हमें हमारी पहचान बताती है। स्वयं को परिवर्तन करने से हम सारे संसार का परिवर्तन कर सकते हैं। अपनी नजरों को बदल दे तो दुनिया के नजारे बदल जाएंगे दुखों की दुनिया में रहते हुए भी हम सदा खुशी से रहेंगे।
महानदी गीत की सुप्रसिद्ध गायिका प्रज्ञा भारती जी ने भी अपने वक्तव्य में कहा की यह देश महान है यहां के महापुरुषों के कारण जिन्होंने समय पर अपनी महानता से देश को जागृत किया देश के व्यक्तियों के कारण ही देश महान होता है। हमारे साधु संतों का देश में निवास होने से ही देश महान है।
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मुख्य अतिथिगण परमानंद गिरि महाराज जी, बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी जी, अयोध्या से पधारे हुए महाराज पुष्पेंद्र जी, मध्य प्रदेश कटनी से आई हुई ब्रह्माकुमारी भारती दीदी जी जिन्होंने लगभग 150 भागवत कथाएं कराई हैं ने अपने-अपने विचार प्रकट किया इसके साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में अन्य संत महामंडलेश्वर एवं पुजारी भी उपस्थित रहे तथा लगभग 2500 श्रोतागण उपस्थित रहे इस प्रकार उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments