आबू रोड, राजस्थान: 1. ब्रह्माकुमारीज के मनमोहनी वन, शांतिवन परिसर की ब्रह्मलोक बिल्डिंग की 60 कर्मचारी बहनों के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के दूसरे सत्र में वीडियो शो द्वारा नशों से होने वाले नुकसान को स्पष्ट किया गया।https://drive.google.com/drive/folders/1tpbYFkG30mMa9_yI8dyNP9P2FhQgN0JR?usp=sharing
2. राजकीय उप जिला चिकित्सालय, आबू रोड के करीब 105 कर्मचारी, पेशेंट और उनके परिवार वालों के लिए चित्र प्रदर्शनी द्वारा समझाते हुए इससे छुटकारा पाने के सहज उपाय बताते हुए निशुल्क होम्योपैथिक दवाई का वितरण भी किया। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से खैनी और गुटखा का दान करते हुए इन जहरीले पदार्थों को जीवन उपरांत हाथ न लगाने की प्रतिज्ञा भी ली। https://drive.google.com/drive/folders/1rzNwiUF6qTvBKEXAjrpNJTzREQ3_wKLv?usp=sharing





