मुख पृष्ठWingsSecurity Services Wingलखनऊ- जानकीपुरम : पुलिस कर्मियों के लिए ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम बना मानसिक स्वास्थ्य...

लखनऊ- जानकीपुरम : पुलिस कर्मियों के लिए ब्रह्माकुमारीज जानकीपुरम बना मानसिक स्वास्थ्य केंद्र

लखनऊ- जानकीपुरम,उत्तर प्रदेश। सुरक्षा के सिपाही,मन की शांति की राह पर ब्रह्मा कुमारीज़ जानकीपुरम द्वारा पुलिस कर्मियों और भारतीय तिब्बत पुलिस बलों के लिए दिनांक 16 जुलाई को वरदानी भवन जानकीपुरम में मानसिक स्वस्थ्य और कार्यक्षमता वृद्धि हेतु एक मैडिटेशन एवं तनाव प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में 150 पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया।
आयोजन के मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के भीतर कार्यस्थल पर मानसिक तनाव को कम कर, उन्हें मानसिक रूप से सशक्त और संतुलित बनाना था।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्त मुंबई से आये प्रोफेसर गिरीश ने पुलिस बलों का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए समाज के साथ साथ स्व के प्रति जिम्मेवारियों पर भी प्रकाश डाला और स्वम के मन का कैसे ध्यान रखे इसके लिए विभिन्न राजयोग मैडिटेशन के सूत्र बताये जिसमे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भारतीय तिब्बत पुलिस बल के कमांडेंट राजकुमार जी ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहल पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय तिब्बत पुलिस बल से कमांडेंट राज कुमार जी, कमांडेंट रवि जी, और उत्तर प्रदेश पुलिस से पी टी ई रिंकी जी मौजद थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments