मुख पृष्ठWingsMedical Wingकानपुर नया गंज : ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान

कानपुर नया गंज : ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान

कानपुर नया गंज,उत्तर प्रदेश : ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट पॉल्स इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज, गोला गंज में ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 2,950 प्रतिभागियों (बच्चे, शिक्षक व अभिभावक) ने सहभागिता की। सत्रों में नशे के प्रकार, उनके दुष्प्रभाव व रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला गया तथा सकारात्मक सोच, नियमित ध्यान और संतुलित जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी गई। सभी को नशामुक्ति के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. एस.एन. धौलपुरिया ने मेडिकल विंग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का मेडिकल विंग नशामुक्ति के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय योगदान दे रहा है। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बहन का मार्गदर्शन विशेष प्रेरणादायक रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments