केशोद (गुजरात):केशोद (गुजरात): “विश्व युवा कौशल दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम “इंटरनेट टू इनरनेट” का उद्घाटन करते हुए रोटरी क्लब के प्रमुख डॉ. स्नेहल तन्ना साहेब, शहर के अग्रणी व्यक्ति तथा बी.के. रूपाबहन, बी.के. अल्पाबहन।

“विश्व युवा कौशल दिवस” पर युवाओ को बाहरी इंटरनेट की दुनिया से परे अपनी आतंरिक शक्ति से जोड़ने के लिए “इंटरनेट टू इनरनेट” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम का 275 युवाओ ने लाभ लियाI कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओ ने संकल्प किया की हम अपने दिव्य गुणों को जगाकर भारत को स्वर्णिम भारत बनायेगे।



