मुख पृष्ठWingsMedical Wingमोरंग: ब्रह्माकुमारी सेवा बेलहारी केंद्र द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों –...

मोरंग: ब्रह्माकुमारी सेवा बेलहारी केंद्र द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों – “नशा मुक्त भारत अभियान”

मोरंग, नेपाल। ब्रह्माकुमारी सेवा बेलहारी केंद्र द्वारा मोरंग (विराटनगर) क्षेत्र के विभिन्न स्थानों – सखुआ टोला, शुक्रवारे हाट, टेलकुड़ी हनुमान मंदिर, और ज्ञान उदय चौक – पर “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 304 लाभार्थियों ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों में युवाओं को यह संदेश दिया गया कि आज का युवा वर्ग मोबाइल और नशीले पदार्थों की लत रूपी वायरस की चपेट में आता जा रहा है, जो उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। सत्रों में यह बताया गया कि नशा और तकनीकी लत से बचाव के लिए आत्म-अनुशासन, सकारात्मक सोच और स्वस्थ दिनचर्या आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अपने जीवन को नशा व अन्य बुराइयों से दूर रखने तथा एक सशक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments