अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान एवं भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तत्वाधान में सात दिवसीय राजयोग का शुभारम्भ 19 जुलाई 2025 को ईसीएचएस, अयोध्या कैंट की शाखा पे हुआ। कार्यक्रम में 30 से भी अधिक सेना के पूर्व अधिकारी एवं सैनिक सम्मिलित हुए।

भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल सी.पी. सिंह ने कहा की ब्रह्माकुमारीज़ के साथ उन्होंने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा की संस्था के कार्यों से वे काफी प्रभावित हैं और संस्था की शिक्षायें जीवन में सकरात्मक बदलाव लाने में बहुत मददगार हैं।

स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. शशी ने कहा की हमें आतंरिक बदलाव लाने की विशेष अव्यश्कता है उसी से हमारा जीवन तथा स्वास्थ बेहतर रहता है। राजयोग के अभ्यास से हम अपने जीवन को सहज तरीके से व्यर्थ व नतरात्मक से हटा कर सकरात्मकता की और ले जा सकते हैं।

बी.के. शैलजा ने स्वास्थ के प्रति सभी को सजग रहने के लिए प्रेरित किया और योग द्वारा कैसे अपने मन तथा शरीर को कैसे स्वस्थ रखें इसके बारे में बताया और सभी उपस्थित लोगों को योग द्वारा मन की शान्ति का अनुभव कराया।
कार्यक्रम में ऑफिसर इन चार्ज, ईसीएचएस सेल, स्टेशन हेड्कॉर्टर, कर्नल सुनील त्रिपाठी, ऑफिसर इन चार्ज, ईसीएचएस पालीक्लिनिक, पुर्व लेफ्टिनेंट कर्नल सि.पी. सिंह, एम्डी ईसीएचएस पालीक्लिनिक, डॉ. आदर्श सिंह, डॉ. मानसी मिश्रा, कैप्टेन विजय पाल सिंह, सूबेदार मेजर बी.डी. तिवारी तथा अन्य मौजूद रहे। सेवकेंद्र से बी.के. रामजीत व बी.के. सौरभ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।




