गोंडा,उत्तर प्रदेश: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तीन जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया।
पहला सत्र सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक आसाराम इंटर कॉलेज, बहादुर में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 450 लाभार्थियों (440 बच्चे, 2 युवा, 6 वयस्क एवं वरिष्ठ नागरिक) ने सहभागिता की।

दूसरा सत्र विष्णुपुरी कॉलोनी में 10:00 से 10:30 बजे तक हुआ, जिसमें 400 प्रतिभागी (380 बच्चे, 5 युवा, 15 वयस्क/वरिष्ठ नागरिक) सम्मिलित हुए।

तीसरा सत्र उसी क्षेत्र में 10:30 से 11:00 बजे तक हुआ, जिसमें 100 प्रतिभागी (90 बच्चे, 8 युवा, 2 वयस्क) उपस्थित रहे। इन सत्रों में बच्चों और युवाओं को नशे के प्रकार, उनके दुष्प्रभावों एवं नशा मुक्त रहने के उपायों की जानकारी दी गई तथा सभी ने नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।



