मुख पृष्ठWingsSecurity Services Wingहल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए एक सेल्फ...

हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के लिए एक सेल्फ एम्पावरमेंट प्रोग्राम

हल्द्वानी, उत्तराखंड: सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन कार्यक्रम के अंतर्गत, सिक्योरिटी सर्विसेज़ विंग (SSW) द्वारा देशभर में आंतरिक सशक्तिकरण और मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
SSW के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके कर्नल बी.सी. सती (से.नि.) ने हाल ही में 14 से 20 जुलाई तक उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और ब्रह्माकुमारीज के ईश्वरीय विद्यार्थियों के लिए एक सेल्फ एम्पावरमेंट प्रोग्राम का सफल नेतृत्व किया।
21 जुलाई को उन्होंने बीके कमल एवं बीके नीलम के साथ मिलकर आईटीबीपी की 34वीं बटालियन, हल्द्वानी में विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों (इंस्पेक्टर एवं जवानों सहित) ने भाग लिया। बटालियन के 2IC श्री हेमंत कुमार की अध्यक्षता में हुआ यह सत्र मानसिक दृढ़ता, सकारात्मक सोच और समय आत्म-विकास पर केंद्रित था।
इसके एक दिन पूर्व, नैनीताल जिले के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेट्स के लिए एक दिव्य आत्म- सशक्तिकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें युवा कैडेट्स ने पूरे उत्साह से भाग लिया। यह कार्यक्रम आंतरिक शक्ति, दिव्य मूल्य और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में विशेष सहयोग के लिए कॉमोडोर बीके घोषाल (घोड़ाखाल) और बीके ईश्वर ( भीमताल ) का हार्दिक
आभार ।
कर्नल सती, बीके कमल, बीके नीलम और बीके ईश्वर की टीम ने दोनों स्थानों पर प्रतिभागियों को प्रेरणादायक और सार्थक अनुभव प्रदान किया।
इन पहलों के माध्यम से स्पष्ट होता है कि भारत के सुरक्षा बलों और शिक्षण संस्थानों में अब आध्यात्मिक मार्गदर्शन, मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन को एक आवश्यक अंग के रूप में अपनाया जा रहा है – और यह SSW की 25 वर्षों की सेवायात्रा का अभिन्न और प्रभावशाली भाग है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments