अहिल्या नगर महाराष्ट्र। हाऊस ऑफ कॅामन्स, ब्रिटिश पार्लमेंट में लंदन कौशल विकास संगठन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तीयों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार-प्रसार के लिए 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स करने वाले प्रथम भारतीय ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके को गाम्बिया गणराज्य के प्रिंस महामहिम इब्राहिम सान्यांग और सांसद बॉब ब्लैकमैन द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया । स्कॅाटलंड के स्प्रिंगकेल कॅसल में भी लंडन के साऊथवर्क के मेयर सनी लॅंबे के हाथो से ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके को उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया ।
ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके ने गाम्बिया गणराज्य के प्रिंस महामहिम इब्राहिम सान्यांग, सांसद बॉब ब्लैकमैन तथा लंडन के साऊथवर्क के मेयर सनी लॅंबे को संस्था की गतीविधीयों से अवगत कराकर ईश्वरीय संदेश देकर प्रॅक्टिकल मेडिटेशन किताब भेट दी।







