मुख पृष्ठWingsAdministrators’ Service Wingवाराणसी : वाराणसी स्थित आयकर कार्यालय में तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन...

वाराणसी : वाराणसी स्थित आयकर कार्यालय में तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन विषयक कार्यशाला का आयोजन

प्रिंसिपल कमिश्नर, इनकम टैक्स भ्राता हरीगोविंद सिंह, एडिशनल कमिश्नर भ्राता गिरीन्द्र प्रताप सिंह, आयकर ऑफिसर (मुख्य) और प्रशासनिक अधिकारी के साथ सीनियर आडिटर आयकर के साथ 60 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की रही सहभागिता।
मोटिवेशनल स्पीकर बी के तापोशी बहन के साथ राजयोगी बी के विपिन भाई ने किया संबोधन, सीनियर आडिटर बी के वेद प्रकाश भाई रहे उपस्थित।
मेडीटेशन आज की आवश्यकता, तनाव को दूर कर शांति, स्थिरता एवं कार्य दक्षता के साथ अपने कर्तव्य के प्रति ईमान्दारिता लाना समय की माग, संस्था का कार्य अद्वितीय – प्रधान आयकर आयुक्त (प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स) भ्राता हरीगोविंद सिंह।
क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ के बी के संदीप भाई, बी के प्रियंका बहन, बी के सौम्या बहन और बी के संदीप भाई आदि रहे शामिल |

वाराणसी,उत्तर प्रदेश: आयकर कार्यालय में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन एवं मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन हुआ | प्रधान आयकर आयुक्त भ्राता हरीगोविंद सिंह के आमंत्रण पर आयोजित उक्त कार्यशाला में एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स भ्राता गिरीन्द्र प्रताप सिंह के साथ इनकम टैक्स ऑफिसर राकेश श्रीवास्तव, एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मनोज कुमार शुक्ला, इनकम टैक्स ऑफिस के सीनियर आडिटर बी के वेद प्रकाश भाई के साथ 60 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही |
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मोटीवेशनल एवं राजयोगा ट्रेनर बी के तापोशी बहन ने कहा की देश की अर्थ व्यवस्था का प्रमुख आधार आयकर विभाग में सेवारत आप सभी अधिकारी और कर्मचारियों का व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन के साथ अपने व्यवसायिक या प्रशासनिक कार्यक्षेत्र में भी विशेष संतुलन और सामंजस्य लाने की जरूरत है | जिसके लिए सर्व प्रथम स्वयं के मन को शांत, स्थिर और सशक्त रखने की कला का ज्ञान और उसका अभ्यास अति आवश्यक है | तभी हम अपने कार्य में ईमान्दारिता के साथ दक्षता और सफलता हासिल कर सकेंगे | इसके लिए राजयोग को सर्वोत्तम माध्यम बताते हुए बी के तापोशी बहन ने उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को राजयोग मेडिटेशन का विशेष अभ्यास कराया | तनाव प्रबंधन के लिए उन्होंने कई प्रभावशाली टिप्स देते हुए उसका प्रेक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन भी कराया |
कार्यक्रम को राजयोगी बी के विपिन भाई ने भी संबोधित किया | उन्होंने संस्था का संक्षिप्त परिचय देने के साथ वैश्विक स्तर पर संस्था द्वारा मानवता की सेवा में दी जा रही जीवन प्रबंधन की सरल और अनोखी कार्य योजनाओं का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण दिया |
कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स भ्राता गिरीन्द्र प्रताप सिंह ने ऐसी प्रेरक और प्रभावशाली कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभ कामना देते हुए कर्मचारियों से इसका पूरा लाभ लेने का आव्हान किया | कार्यक्रम के अंत में सभी को पत्रिका के साथ प्रसाद वितरित किया गया |
कार्यक्रम पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित करीब डेढ़ घंटे की स्नेह मिलन / ज्ञान चर्चा में प्रधान आयकर आयुक्त भ्राता हरिगोविंद सिंह ने मेडीटेशन को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि तनाव को दूर कर शांति, स्थिरता एवं कार्य दक्षता के साथ अपने कर्तव्य के प्रति ईमान्दारिता लाना आज की जरूरत है | संस्था द्वारा जन-जन में सामाजिक चेतना का विकास, मानव के उन्नयन, विश्व शान्ति और सद्भावना के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अद्वितीय और अनुकरणीय हैं | उन्होंने समय प्रति समय ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया |
उक्त अवसर पर एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स भ्राता गिरीन्द्र प्रताप सिंह के साथ इनकम टैक्स ऑफिसर राकेश श्रीवास्तव, एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मनोज कुमार शुक्ला, इनकम टैक्स ऑफिस के सीनियर आडिटर बी के वेद प्रकाश भाई के साथ क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ के बी के संदीप भाई, बी के अनिता बहन, बी के अनिता पटेल आदि की सहभागिता रही | संस्था के सदस्यों के आग्रह पर सभी अधिकारियों ने संस्था के मुख्यालय भ्रमण हेतु अपनी विशेष सहमति जताई | संस्था के सदस्यों ने अधिकारियों को ईश्वरीय उपहार के साथ प्रसाद प्रदान किया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments