दिल्ली: राजयोगी वरिष्ठ भ्राता बी. के. मृत्युंज भाई जी (अतिरिक्त महासचिव) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी से मुलाकात कर उन्हें मधुबन बेहद के घर आने का निमंत्रण दिया । इस अवसर पर उनके साथ सिविल लाइंस दिल्ली सेवा केंद्र की संचालिका वरिष्ठ राजयोगीनी बी.के.मीरा दीदी, एजुकेशन विंग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका, बी.के.ममता, बी.के.सोनिया, बी. के.अंबिका तथा शालीमार बाग सेवा केंद्र से बी. के.पूनम दीदी और अन्य अन्य राजयोगी भाई बहन उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी ने भाई जी का मधुबन आने का निमंत्रण सहृदय स्वीकार किया और सभी को उनके आवास पर पधारने का धन्यवाद दिया ।








