मऊगंज, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 30 प्रतिभागियों (15 बच्चे, 5 युवा, 5 पुरुष, 5 महिलाएं) ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आत्मिक जागृति फैलाकर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी (आईपीएस) ने युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज को सही दिशा में प्रेरित करने का आह्वान किया। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने नशे से जुड़े अपराधों पर चर्चा की, जबकि टीआई गिरीश धुर्वे ने साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी दी। बीके पूर्णिमा और बीके मानसी बहनों ने राजयोग और आत्मबल से नशा मुक्ति के उपाय बताए। अंत में सभी को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संदेश था: “नशे से दूरी ही है सही दूरी, यही है स्वस्थ समाज की पूरी तैयारी।





