कोरबा, छत्तीसगढ़। सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) कोरबा द्वारा नव प्रवेशित डिप्लोमा छात्रों के लिए “समाज में सद्भाव, प्रकृति में सद्भाव” विषय पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में ब्रह्मा कुमारीज़ को आमंत्रित किया गया | ब्रह्मा कुमारीज़ जमनीपाली की संचालिका बी. के. बिंदु दीदी जी, बी.के.मधुबाला बहन, स्मृति बहन, सिपेट ट्रेनिंग संचालक दिवेश मेश्राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे | बी. के बिंदु दीदी जी ने कहा कि समाज में सद्भाव और प्रकृति में सद्भाव दोनों ही हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करता है | बी. के. मधुबाला बहन ने राजयोग के लाभ पर प्रकाश डाला और स्मृति बहन ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखें | अंत में दिवेश मेश्राम जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था का कार्य बहुत ही सरहानीय है और और आपका मार्ग दर्शन मिलते रहना चाहिए , उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए धन्यवाद् भी किया | कार्यक्रम में सिपेट के के नव प्रेषित विद्यार्थी साथ ही डिपार्टमेंट के टीचर्स मौजूद रहे।





