मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।इंदौर न्यू पलासिया: ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में राजयोगी सूरज भाई जी...

इंदौर न्यू पलासिया: ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में राजयोगी सूरज भाई जी की उपस्थिति में “समाधान- टॉक शो” का सफल आयोजन

“असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है”- ब्रह्माकुमार सूर्य भाई, माउंट आबू

इंदौर, मध्य प्रदेश। “आधुनिक जीवन की भागदौड़ और तनाव के बीच हम सभी जीवन की कई समस्याओं से जूँझते रहते हैं। मन की उलझनें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे समय पर मन की शक्ति को बढ़ाना अति आवश्यक है। समस्याओं का आना पार्ट आफ लाइफ है, उससे सहज निकलना आर्ट ऑफ लाइफ है।” उक्त विचार ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में आयोजित “समाधान- टॉक शो” में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे महान तपस्वी ब्रह्माकुमार सूरज भाई ने उच्चारे।

आगे आपने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है। आध्यात्मिकता हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक रहना सिखाती है। इससे हमारी आंतरिक शक्तियाँ बढ़ जाती हैं और हम मन की सभी उलझनों और समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। आपने लोगों के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि हमें सभी प्रकार के गम से मुक्त हो मनोबल बढ़ाने के लिए सदा ही सर्वशक्तिमान परमात्मा को साथी बनाना है।

टॉक शो में मशहूर टीवी एंकर ब्रह्माकुमार रुपेश भाई ने लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों को बहुत ही स्पष्ट और रमणीक अंदाज में सूरज भाई के सामने रखा।

टॉक शो के शुभारंभ में माउंट आबू से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि हमें अपने आपको, अपने परिवार को कलयुग के प्रभाव से बचाना है। इस समय मन पर बुराइयों का, विकारों का प्रभाव चरम सीमा पर है, इसलिए घर परिवार में धर्म- कर्म, आध्यात्मिक क्रियाकलाप होते रहे, हम और हमारा परिवार अपने मूल संस्कृति, आध्यात्मिकता से जुड़े रहे ताकि पाप कर्म कम हों और जीवन में दुआओं की पूंजी को बढ़ाएं।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि वर्तमान समय तन से ज्यादा मन की बीमारी बढ़ती जा रही है। इस “समाधान” कार्यक्रम से हरेक को अपने मन के प्रश्नों का सही-सही समाधान मिलेगा जिससे हमारे जीवन से दुख कष्ट समाप्त हो जाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई जिसमें माउंट आबू से पधारे अतिथियों के साथ-साथ फाइनेंस ऑफिसर जयंत नाथ चौधरी, वी वन हॉस्पिटल के डायरेक्टर ए.एल. शर्मा, सन्मति स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रकांत शर्मा, एडिशनल कमिश्नर कस्टम विभाग दिनेश बिसेन, कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट किरण बिसेन, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर इंजीनियर, व्यापारी, समाजसेवी, युवा आदि सभी वर्गों के 800 गण मान्य लोगों ने लाभ लिया।

आदरणीय सूरज भाई जी के पांच दिवसीय इंदौर प्रवास पर माताओं, भाइयों एवं टीचर्स बहनों के लिए अलग अलग ग्रुप्स में “बंधनमुक्त सो जीवनमुक्त” योग तपस्या भट्ठी तथा “समाधान” टॉक शो का आयोजन किया गया। भट्ठी में लगभग 3000 भाई बहनों ने गहन योग तपस्या की। विशेष रूप से महालक्ष्मी नगर इंदौर में नवनिर्मित राजयोग अनुभूति केंद्र ‘जगदम्बा भवन’ का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments