जबलपुर,मध्य प्रदेश। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शक्ति नगर सेवा केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि CSP नवोदिया जी गोरखपुर थाना उपस्थित थे उनके साथTI नितिन कमल जी (गोरखपुर), TI द्विवेदी जी (संजीव नगर), TI बघेल जी (ग्वारीघाट) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गोरखपुर, संजीव नगर और ग्वारीघाट थानों से लगभग 30-40 ASI और पुलिस आरक्षक उपस्थित हुए।
ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने नशा मुक्ति और राजयोग की आवश्यकता को समझाया तथा सबको राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया।
CSP नवोदिया जी ने नशा के विभिन्न प्रकारों की चर्चा करते हुए सकारात्मक सोच और जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने नशा छोड़ने की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलवाई और ब्रह्माकुमारी केंद्रों में जाकर राजयोग सीखने की सलाह दी।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने नशा त्यागने और राजयोग अपनाने के लिए सबको प्रेरित किया तथा मुख्यालय माउंट आबू जाने का निमंत्रण भी दिया।
रिटायर्ड डीएसपी सारिका पांडे जी ने पुलिस बल की व्यवस्था की सराहना की और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए राजयोग मेडिटेशन अपनाने की बात कही।
केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. एस.के. पांडे (सिविल सर्जन, विक्टोरिया) द्वारा किया गया।



